सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो बेहद ही चौकानें वाले होते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की ने पब्लिकली कुछ ऐसा किया जिसे देख कर ही आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल एक लड़की ने सार्वजनिक स्थान पर अपनी पैंटी उतारकर अपने बाल बांध लिए। वीडियो बेहद ही होश उड़ाने वाला है।
वीडियो में लड़की एक स्टेडियम में बैठी नजर आ रही है। लड़की ने येलो कलर की फ्लोरल ड्रेस पहन रखी है। तभी अचानक तेज हवा चलती है और उसके लंबे बाल बिखरने लगते है। उसके पास कोई रबर बैंड या क्लिप नहीं था इसलिए उसने अलग जुगाड़ निकाला। उसने बैठ कर अपनी ड्रेस में हाथ डाल कर अपना अंडरवियर उतारा और उस से अपने बाल बाँध लिए। ये नजारा वहां खड़े एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
View this post on InstagramA post shared by Rich Stuffs Only 👑 (@richstuffsonly)
बिलकुल नॉर्मल दिखी लड़की
इस चीज को देख आस पास के लोग हैरान रह गए। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बिल्कुल नॉर्मल थी, जैसे मानों कुछ हुआ ही ना हो। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ और अब तक लाखों व्यूज और शेयर्स बटोर चुका है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ‘जुगाड़ का कमाल’ बता रहे हैं और लड़की की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे अनुचित भी कह रहे हैं।
You may also like
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद
Cricket History : आग लगा दी ,वैभव सूर्यवंशी ने बनाया सबसे तेज़ शतक का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया भी हैरान